Breaking News

Breaking News
Loading...

 

छठब्रतियों को ध्यान में रखते हुए खोरीबाड़ी के बून नदी में छठघाट का शिलान्यास

खोरीबाड़ी : छठब्रतियों को ध्यान में रखते हुए खोरीबाड़ी के बून नदी में छठघाट का शिलान्यास किया गया।सिलीगुड़ी महकुमा परिषद की पहल पर सिलीगुड़ी महकुमा परिषद के एईओ और 

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट निर्मल्या घरानी और महकुमा परिषद के सदस्य किशोरी मोहन सिंह और अन्य लोगों द्वारा बुन नदी में 60 मीटर छठघाट की आधारशिला रखी गई। किशोरी मोहन सिंह ने बताया कि यह छठघाट 9 लाख रुपये की लागत से 60 मीटर में बनेगा। 

छठ पूजा समिति के सचिव ने कहा, यह हमारे लिए खुशी की खबर है। वाममोर्चा सरकार के दौरान हमारे आश्वासन भी काम नहीं आये। आख़िरकार महकमा  परिषद से अनुरोध करके यह काम शुरू हुआ।  पूजा समिति ने सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बाकी काम आने वाले दिनों में किया जाएगा

Post a Comment

और नया पुराने