खोरीबाड़ी : एसएसबी 41वीं बटालियन अंतर्गत पानीटंकी बीओपी के जवानों ने अभियान चलाकर पानीटंकी में गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक असराफुल शेख कूचबिहार जिले के साहेबगंज का बताया गया।
जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 41वीं बटालियन के पानीटंकी बीओपी के स्पेशल पेट्रोलिंग पार्टी ने भारत नेपाल सीमा से सटे पानीटंकी बाजार के पास संदिग्ध एक युवक को रोककर तलाशी लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से करीब 3 किलो 44 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
मद्देनजर युवक को हिरासत में लेकर बरामद गांजा को जब्त कर लिया। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त गांजा के साथ हिरासत में लिए युवक को खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया। बरामद गांजा कूचबिहार से पानीटंकी में तस्करी कर ले जाने की योजना थी।
वहीं खोरीबाड़ी थाना पुलिस द्वारा मामले को दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई करते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार युवक को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें