सूर्या फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है जो पूरे देश भर में आदर्श ग्राम योजना एवं भारत यूथ क्लब के माध्यम से अनेक ग्राम विकास गतिविधियां चलती है, अभी गर्मी के मौसम में आदर्श ग्राम योजना के माध्यम से ग्रामीण पीडीसी का आयोजन पूरे देश भर में किया जा रहा है जिसमें तिन से आठवीं तक के कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की 10 दिवस से कैंप का आयोजन कर रहे हैं
जिसमें गर्मी से बचने के उपाय सुलेख ठीक कैसे हो संस्कार बच्चों को कैसे मिले देशभक्ति का भाव अपने अंदर कैसे जगह मिट्टी से खिलौने कैसे बनाएं कागज से कैसे खिलौने बनाएं, वेस्ट मटेरियल से बेस्ट आइटम कैसे बनाएं, जल संरक्षण वृक्षारोपण के लाभ, यह सब हम बच्चों को शिविर के माध्यम से सीखते हैं
ऐसे ही फांसीदेवा क्षेत्र के खोड़ीबड़ी के चुनिलाल जोत में 10 दिवस से शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से शिविर का समापन किया तथा अपने अनुभव भी अतिथियों के सामने शेयर किया, ग्रामीणों में भी खुशी की लहर है की पहली बार कोई ऐसी संस्था है
जो गर्मी के समय में बच्चों के जीवन की उपयोगिता होने वाली विषयों को प्राथमिकता देकर के और 10 दिन का शिविर घर गांव में लगाया जा रहा है जिससे बच्चों का भाग्य सुधरेगा संस्कारित होंगे, हमें लिखने में रुचि लगेगी देशभक्ति का भाव जागेगा इससे ज्यादा खुशी उनके अभिभावक के लिए और क्या हो सकता है ऐसा भाव ग्रामीणों के अंदर देखने को मिल रहा है
शिविर के समापन कार्यक्रम में संघ के उत्तरबंगा प्रांत के सद्भावना प्रमुख श्री राजेन शर्मा जी का भी मार्गदर्शन मिला, चुनिलाल जोत गांव के पंचायत ओमनी दी, जरला जोत गांव के पंचायत लक्ष्मी सरेन दीदी, जनजातीय समाज के मांझी बाबा,
चुन्नीलाल जोत प्राथमिक विद्यालय के आचार्य रवि हेमरोम जी, सूर्या फाउंडेशन से विनोद कुमार, सोविन्द बर्मन, सुरेश हेंब्रम, निरंजन गोस्वामी, जीत लाल मुर्मू,सामिल सिंह की भी मुख्य रूप से भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें