नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी रथखोला जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया। हर साल की तरह इस साल भी परंपरा का पालन करते हुए रथयात्रा उत्सव मनाया जा रहा है।
सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने रविवार को रथ की रस्सी खींचकर 58वीं रथ यात्रा की शुरुआत की। इससे पूर्व सभाधिपति अरुण घोष ने सड़क को झाडू से साफ किया। रथयात्रा में काफी संख्या में भक्तगण शामिल हुए।
नक्सलबाड़ी रथखोला रथयात्रा कमिटी के सचिव सत्यनारायण गोस्वामी ने कहा कि रथयात्रा के मौके पर काफी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। रथ को शांतिपूर्ण तरीके से संचालित करने के लिए 120 स्वयंसेवकों को लगाए गए है। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरे और पुलिस निगरानी भी है।
साथ ही एंबुलेंस व चिकित्सकों की भी व्यवस्था है। पूजा के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें पड़ोसी राष्ट्र नेपाल, बागडोगरा, बतासी, खोरीबाड़ी, पानीटंकी सहित अन्य इलाकों से काफी संख्या में भक्तगण पहुंचेंगे। वहीं सभाधिपति अरुण घोष ने कहा कि यह रथयात्रा न सिर्फ नक्सलबाड़ी बल्कि पूरे महकमे में सबसे लोकप्रिय है।
एक टिप्पणी भेजें