बांग्लादेश में बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर निकल गईं हैं.
तख्तापलट के बाद शेख हसीना ने भारत का रुख किया और उनका विमान दिल्ली IGI एयरपोर्ट के बजाए शाम 5:00 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड कराया गया.
शेख हसीना के इस्तीफा के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सभी विपक्ष पार्टियों के साथ बैठक की. बैठक में सेना प्रमुख भी मौजूद रहे.
देश में बने अराजक स्थिति को सामान्य करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए. देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में लोगों से आग्रह किया गया
और सेना प्रमुख को आदेश दिया गया कि हिंसक घटना के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए.
अब बांग्लादेश में संसद भंग करने की तैयारी है और उम्मीद है कि जल्द ही नई सरकार का गठन किया जाएगा.
एक टिप्पणी भेजें