खोरीबाड़ी : रविवार को खोरीबाड़ी प्रखंड आदिवासी समुदाय की ओर से सतीशचंद्र टी स्टेट में पारंपरिक रूप से करम पूजा का आयोजन किया गया।
पूजा अर्चना पश्चात रविवार को पानीटंकी स्थित मेची नदी में विधिवत विसर्जन कर दिया गया। जानकारी देते हुए हांद्रु उरांव ने बताया आदिवासी समुदाय की ओर से सतीशचंद्र टी स्टेट में पारंपरिक ढंग से करम पूजा का आयोजन किया गया।
साथ ही फुलवारी टी स्टेट, थानझोरा तथा सोना चांदी चाय बागान में भी करम पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान पूजा अर्चना किया गया । सदियों से प्रकृति को बचाए रखने को लेकर करम पुजा का आयोजन होता आया है ।
मद्देनजर इस वर्ष भी करम पुजा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सिलीगुड़ी महकमा परिषद सदस्य अजय उरांव, पीटर उरांव, सुभाष पानिका, कुमार चिक बराइक, हांद्रु उरांव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें