फांसीदेवा : विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने फांसीदेवा के विधाननगर में सुबह-सुबह 31 भैंसें जब्त की है। तस्करों की योजना असम से बांग्लादेश तक भैंसों की तस्करी करने की थी।
घटना में कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मालूम हो कि विधाननगर के मुरलीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंटेनर को रोक कर तलाशी ली गयी तो पता चला कि उसमें भैंसें हैं।
जब वाहन चालक से भैंसों के वैध दस्तावेज मांगे गए तो चालक कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। मद्देनजर भैंसों से लदा वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार शख्स का नाम समाऊल हक है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह भैंसा उत्तर दिनाजपुर जिले के पांजीपारा से आ रहा था। इस मामले में और कौन शामिल है, इसकी जांच फांसीदेवा विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने शुरू कर दी है। आरोपी को आज सिलीगुड़ी कोर्ट भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें