खोरीबाड़ी : शुक्रवार को खोरीबाड़ी के थानझोड़ा इलाके में पिच रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सदस्य किशोरी मोहन सिंह ने किया।
उन्होंने 18 लाख की लागत से थानझोरा के हटखोला मोड़ से थानझोरा कालीमंदिर तक 1.4 किलोमीटर पिच रोड का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर खोरीबाड़ी पंचायत समिति सदस्य प्रदीप मिश्रा, बुढ़ागंज ग्राम पंचायत के उपप्रधान पंकज बर्मन समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस दौरान सिलीगुड़ी महकमा परिषद सदस्य किशोरी मोहन सिंह ने कहा, हालांकि इस क्षेत्र की बाकी सड़कें अच्छी स्थिति में थीं,
लेकिन 1.4 किमी लंबी सड़क बहुत खराब स्थिति में थी मद्देनजर सड़क निर्माण कार्य आरंभ किया गया।
एक टिप्पणी भेजें