सिलीगुड़ी : 8वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल खपरैल द्वारा दिनांक 18/11/2024 को बाहय सीमा चौकी बरामनीराम जोत के तराबरी गाँव में नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2024-25 के अंतर्गत वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिषा गरवा, सहायक कमानडेंट (चित्किसा) के नेतृत्व में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें निशुल्क दवा भी वितरण किया गया।
इस मेडिकल शिविर में ताराबाड़ी गाँव और अन्य आस-पास के गांवों के कुल 101 ग्रामीणों को इलाज कर दवा वितरण किया गया। ग्रामीणों से बात करते हुए चिकित्सक डॉ अनिषा गरवा ने सर्दी में होने वाले आम बिमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया एवं बचाव के तरीके भी बताये।
इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम के शुरुवात में एसएसबी के बलकर्मियों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ज्वाइन करने हेतु प्रेरित किया गया तत्पश्चात लोगों को "नशा मुक्त भारत अभियान" के तहत नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया व नशा ना करने हेतु भी प्रेरित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें