खोरीबाड़ी : जन्मदिन पार्टी से घर जा रहे एक युवक की पेड़ से टकराकर मौत हो गयी। घटना में एक और युवक घायल हो गया।
नक्सलबाड़ी में एक जन्मदिन की पार्टी के बाद देर रात पानीटंकी लौटते समय शिमुलतला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियंत्रण खोने और एक पेड़ से टकराने के कारण विशाल अधिकारी और राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीर हालत में बचाकर नक्सलबाड़ी अस्पताल लाए जाने पर विशाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राहुल को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।
इस घटना से इलाके में मातम छा गया। उधर शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें