Breaking News

Breaking News
Loading...

 

ग्रामीण सड़कों पर खुलेआम हो रही बालू से लदे ट्रैक्टरों की आवाजाही, आवाज से परेशान स्थानीय लोग।

खोरीबाड़ी : ग्रामीण सड़कों पर खुलेआम हो रही बालू लदे ट्रैक्टरों की आवाजाही, ट्रैक्टरों की आवाज से परेशान हैं स्थानीय लोग, फिर भी प्रशासन को नहीं है इसकी भनक। इसके विरोध में ग्रामीणों ने खोरीबाड़ी के सीमावर्ती क्षेत्र पानीटंकी के बाजारुजोत में पानीटंकी चौकी के सामने सड़क जाम कर दिया और बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को रोक दिया। पानीटंकी बाजार से दुलालजोत तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क है। 

बताया गया कि मेची नदी से सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक लगातार करीब 200 बालू लदे ट्रैक्टर चलते हैं, सड़क पर दो स्कूल भी हैं। ट्रैक्टरों की आवाज से लोगों को नींद नहीं आ रही है और स्कूली छात्रों को पढ़ाई में दिक्कत हो रही है। सड़कों की खराब हालत के कारण कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। सर्दी के मौसम में भी मेची नदी से बालू पत्थर ले जाने के कारण कुएं का पानी सूखने की आशंका स्थानीय लोग जता रहे हैं। 

हो रही परेशानियों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन ट्रैक्टरों की संख्या कम करे और सड़क की जल्द मरम्मत कराए। सड़क जाम करीब 5 घंटे तक चला। बाद में पानीटंकी चौकी की पुलिस ने आकर ग्रामीणों से बातचीत की और यातायात व्यवस्था को सामान्य किया गया। स्थानीय लोगों ने कहा अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ट्रैक्टरों की आवाजाही पूरी तरह से बंद करने के लिए आंदोलन किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने