नक्सलबाड़ी : नया साल आने में गिने चुने कुछ ही दिन बांकी रह गए हैं। इसको लेकर पिकनिक बनाने के लिए लोग पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। लेकिन लोग मस्ती के उमंग में बाइक को हवा में उड़ाने से बाज़ नही आ रहे।
जिसके कारण दुर्घटनाएं होती हैं। इसी का ताजा मामला सामने आया सोमवार को एक युवक- युवती पानीघाटा घूमने गए थे। लौटते समय आमने - सामने दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई।
इस घटना में चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल ले गए, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उन चारों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया।
घायलों में नंदिता बर्मन, तापस विश्वास, सुशांत तमांग और मनोहर विश्वास शामिल हैं। नंदिता बर्मन खोरीबाड़ी की निवासी,तापस विश्वास बतासी के निवासी और सुशांत तमांग और मनोहर विश्वास मिरिक के निवासी बताए गए हैं। नक्सलबाड़ी पुलिस इस घटना की पूरी जांच में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें