खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी भारत-नेपाल सीमा के पानीटंकी इलाके में देशी पिस्तौल के साथ एक युवक की गिरफ्तारी के मामले में खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
विगत चार दिसंबर को खोरीबाड़ी पानीटंकी में मोहम्मद मिराज को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार करने की घटना की जांच के बाद पुलिस ने स्वपन बर्मन को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गुरुवार को सिलीगुड़ी सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया।
देशी पिस्तौल कैसे मिली? यह पिस्तौल कहां से आई? खोरीबाड़ी थाने की पुलिस उसकी जांच में जुट गयी। मूल रूप से एसएसबी छापेमारी के दौरान मिराज के पकड़े जाने के बाद पुलिस को स्वपन का नाम मिला। खोरीबाड़ी पुलिस आरोपी की तलाश में सफल रही।
एक टिप्पणी भेजें