Breaking News

Breaking News
Loading...

 

बागडोगरा बिहार मोर में मनाया गया INTUC का 29 वां स्थापना दिवस !

सिलीगुड़ी : आज INTUC का 29 वां स्थापना दिवस के अवसर पर बागडोगरा के बिहार मोड़ पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर इस दिन का पालन किया गया, इस दिन डिस्ट्रिक्ट ड्राइवर्स एंड हेल्पर्स यूनियन के द्वारा बागडोगरा के बिहार मोड़ पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, 

इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट दिलीप दास के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गाना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, इसके साथ ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के याद में उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक मिनट का मौन धारण किया गया, 

आज कार्यक्रम के दौरान नक्सलबाड़ी ब्लॉक प्रेसिडेंट अमिताभ सरकार के द्वारा संगठन के उन सदस्यों को INTUC का झंडा सौंपा गया जो किसी कारण से दूसरे संगठन में चले गए थे, इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दिलीप दास, जिला सचिव बागना सोम, 

नक्सलबाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष अमिताभ सरकार, अपर बागडोगरा ग्राम पंचायत की पूर्व प्रधान कंचन कुश्वा, बागडोगरा INTUC के जनरल सेक्रेटरी सुनील गुरुंग, बादल सिंह, मोलाई भौमिक एवं संगठन के अन्य सदस्य मौजूद रहें।

Post a Comment

और नया पुराने