नक्सलबाड़ी: संग्रामी किसान सभा द्वारा नक्सलबाड़ी भूमि एवं भू-राजस्व विभाग को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें भूमि से संबंधित कई शिकायतें उठाई गईं,
मंगलवार को नक्सलबाड़ी पानीघाटा मोड़ से बीएलआरओ कार्यालय तक जुलूस व विरोध प्रदर्शन किया गया तथा ज्ञापन सौंपा गया, शिकायत यह है कि आदिवासियों के नाम पर जमीन दर्ज नहीं की जा रही है,
सरकारी जमीन बेची जा रही है, चाय बागान मजदूरों को उचित पट्टा नहीं दिया जा रहा है तथा सरकारी दफ्तरों में अवैध लेन-देन और दलाली रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाए,
साथ ही संग्रामी किसान सभा द्वारा यह चेतावनी दी कि यदि ज्ञापन पर कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में बीएलआरओ कार्यालय को ताला लगाकर बंद कर दिया जाएगा, ब्यूरो रिपोर्ट, आर के डी ।
एक टिप्पणी भेजें