खोरीबाड़ी : पड़ोसी देश बांग्लादेश की बिगड़ते हालत को देखते हुए गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भारत-नेपाल सीमा का दौरा किया। मंत्री नित्यानंद राय ने भारत-नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी का दौरा किया।
इस दिन सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल एसएसबी से सीमा का हालचाल जाना। इसके बाद सीमा क्षेत्र की सुरक्षा कर रहे एसएसबी जवानों के साथ क्षेत्र का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि एसएसबी दो मित्र देशों नेपाल और भूटान की सीमा पर निगरानी करती है।
एसएसबी सामाजिक कार्यों के साथ-साथ सीमा पर निगरानी रख रही है और आम जनता के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। नेपाल के साथ भारत का बेटी -रोटी का संबंध है और आज तक यह बेटी रोटी का रिश्ता कायम है।
इसी तरह आगे भी भारत - नेपाल का बेटी रोटी का रिश्ता कायम रहे। उन्होंने इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले नेपाली, राजबंशी और आदिवासी समुदाय के कलाकारों को पुरस्कार देकर क्षेत्र के कई संगठनों से बात की।
इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ एसएसबी की एडीजी अनुपमा नीलेकर ,एसएसबी सिलीगुड़ी फ्रंटियर के डीआईजी एके सिंह,41 वीं वाहिनी के कमांडेंट योगेश कुमार समेत अन्य एसएसबी अधिकारी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें