Breaking News

Breaking News
Loading...

 

नक्सलबाड़ी जयगुरु फाइटर्स रायगंज को हराकर बने चैंपियन!  रथखोला फुटबॉल एकेडमी की प्रतियोगिता संपन्न।

नक्सलबाड़ी : फुटबॉल के लिए हाँ, ड्रग्स के लिए नहीं! नक्सलबाड़ी रथखोला फुटबॉल एकेडमी ने युवाओं को एकजुट कर नशामुक्त समाज बनाने के उद्देश्य से नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। 

इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को नक्सलबाड़ी रथखोला स्थित नेपाली बस्ती फुटबॉल मैदान में आयोजित किया गया। जयगुरु फाइटर्स नक्सलबाड़ी ने रायगंज टाउन क्लब को 2-0 से हराकर मैच जीत लिया। 

प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रायगंज टीम से चुना गया। 16 टीमों की इस प्रतियोगिता में 7 नेपाल के टीमों ने भाग लिया। 

सिलीगुड़ी महकमा परिषद के संभाधिपति अरुण घोष ने फाइनल में चैंपियन को पुरस्कार प्रदान किया। उद्यमी विद्युत दास ने बताया कि यह प्रतियोगिता अगले वर्ष भी आयोजित की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने