Breaking News

Breaking News
Loading...

 

"लाखों की मॉर्फिन के साथ गिरफ्तार तस्कर, सीमा पर एसएसबी का सख्त पहरा!"

खोरीबाड़ी : भारत-नेपाल सीमा के पास खोरीबाड़ी के पानिटंकी गोरसिंह जोत इलाके में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। एसएसबी की 41वीं बटालियन ने एक नेपाली मादक पदार्थ तस्कर को पकड़कर बड़ी तस्करी को नाकाम कर दिया। 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान विरखा बहादुर सुनुवार के रूप में हुई है, जो नेपाल का निवासी बताया जा रहा है। आरोपी नेपाल से नशीला पदार्थ बेचने आया था, लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। 

तलाशी के दौरान 63 ग्राम मॉर्फिन और एक मोबाइल बरामद किया गया। जब्त किए गए मादक पदार्थ की बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। एसएसबी ने आरोपी को खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया, 

जहां उससे पूछताछ जारी है। आज उसे शिलिगुड़ी महकुमा अदालत में पेश किया गया। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी चेतावनी मानी जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने