Breaking News

Breaking News
Loading...

 

सपनों की उड़ान, चाय बागान से चैंपियन लीग तक प्रतिज्ञा की अनोखी कहानी!

खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी के दारा बकास गांव की बेटी प्रतिज्ञा ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से फुटबॉल की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है। 

फुटबॉल के प्रति बचपन से ही जुनून रखने वाली प्रतिज्ञा ने नक्सलबाड़ी रथखोला फुटबॉल अकादमी से अपने खेल की शुरुआत की। 

बिहार, कोलकाता, दार्जिलिंग और कर्सियांग समेत कई टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर सैकड़ों पुरस्कार जीतने वाली यह प्रतिभाशाली खिलाड़ी अब दिल्ली चैंपियन लीग में खेलने जा रही है। 

प्रतिज्ञा सिर्फ एक बेहतरीन खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि 12वीं कक्षा की छात्रा भी है। चाय बागान में श्रमिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली इस होनहार खिलाड़ी को अपने पिता और कोच विद्युत दास का पूरा समर्थन मिला है। 

इससे पहले भी वह कोलकाता में जूनियर मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के लिए खेल चुकी है। अब 26 मार्च को दिल्ली चैंपियन लीग में खेलने का मौका मिलने से प्रतिज्ञा बेहद खुश है। 

उसके पिता ने गर्व से कहा कि बेटी गांव और इलाके का नाम रोशन करेगी। वहीं, कोच को भी पूरा भरोसा है कि आने वाले दिनों में वह भारतीय महिला फुटबॉल टीम में अपनी जगह बनाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने