खोरीबाड़ी : इंडो-नेपाल सीमा से सटे खोरीबाड़ी के पानीटंकी क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान नेपाल के धुलाबाड़ी निवासी 35 वर्षीय भोपाल चौधरी के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, भोपाल चौधरी सुबह से ही अपनी छोटी चार पहिया गाड़ी लेकर सीमा पर यात्रियों का इंतजार कर रहे थे। लेकिन दोपहर तक गाड़ी से बाहर न आने पर अन्य चालकों को संदेह हुआ।
जब उन्होंने पास जाकर देखा और आवाज लगाई, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। तत्काल इसकी सूचना पानीटंकी फाड़ी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी के अंदर से चालक का शव बरामद किया।
इसके बाद शव को खोरीबाड़ी थाने ले जाया गया। बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा जाएगा। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें