खोरीबाड़ी : शिलिगुड़ी के खोरीबाड़ी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि बीजेपी नेता और शिलिगुड़ी महकुमा परिषद के विपक्षी नेता अजय उरांव ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर एक रॉयल्टी ऑफिस कर्मचारी के साथ मारपीट की।
घटना खोरीबाड़ी के मेंची नदी के मंजू घाट की है। जहां एक निजी रॉयल्टी ऑफिस में बीते रात हंगामा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अजय उरांव और तीन अन्य लोग नशे की हालत में ऑफिस पहुंचे, वहां गाली-गलौच की और कर्मचारी को जबरदस्ती बाहर निकालकर ऑफिस का शटर बंद कर दिया।
इसके बाद कर्मचारी के साथ मारपीट की गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह स्थिति को संभाला। घायल कर्मचारी ने देर रात खोरीबाड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित कर्मचारी का कहना है कि बिना किसी वजह के उसे गालियां दी गईं और मारा-पीटा गया।
वहीं, इस मामले में बीजेपी नेता अजय उरांव ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे झूठा मामला बताया। उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायत करता है, तो वह खुद घटनास्थल पर जाने के लिए तैयार हैं।
एक टिप्पणी भेजें