Breaking News

Breaking News
Loading...

 

महिलाओं के सशक्तिकरण की ओर एक कदम किशोरियों के लिए जागरूकता अभियान।

नक्सलबाड़ी : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दार्जिलिंग मेरी वॉर्ड सोशल सेंटर की ओर से शिलिगुड़ी महकुमा परिषद के सहयोग से नक्सलबाड़ी आदिवासी मैदान में चाय बागान की किशोरियों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में शिलिगुड़ी महकुमा परिषद की सहायक सभाधिपति रोमा रेशमी एक्का, फांसीदेवा पंचायत समिति की अध्यक्ष रीना एक्का, हाथिघीसा ग्राम पंचायत की प्रधान केथरिन तामांग सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के दौरान नाटक के माध्यम से बाल विवाह, महिला तस्करी और अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाई गई। इस पहल की सराहना करते हुए रोमा रेशमी एक्का ने कहा कि दार्जिलिंग मेरी वॉर्ड सोशल सेंटर जिस तरह समाज में बदलाव लाने का प्रयास कर रहा है, 

वह काबिले तारीफ है। इस कार्यक्रम में महकुमा के चाय बागान क्षेत्रों से करीब 500 किशोरियां शामिल हुईं। जिला कोऑर्डिनेटर कौशिक राय चौधरी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य किशोरियों को जागरूक करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है।

Post a Comment

और नया पुराने