फांसीदेवा : फांसीदेवा के विधाननगर में स्थित जयंतिका चाय बागान में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है।
सहायक चाय बागान प्रबंधक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार बागान के सरदार एल्थ्रियाश एक्का ने अदालत में पेशी से पहले एक बार फिर अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, बीते दिन बागान सरदार ने तेज धारदार हथियार से सहायक प्रबंधक के गर्दन पर हमला कर उनकी हत्या कर दी थी।
इस हत्याकांड के बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ नक्सलबाड़ी नेहा जैन ने टेलीफोनिक बयान में बताया कि शुरुआती जांच में यह पूर्व नियोजित हत्या नहीं लगती।
संभवतः गुस्से में आकर यह घटना घटी। वहीं आज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिससे हत्या के अन्य पहलुओं की जांच में मदद मिलेगी।
एक टिप्पणी भेजें