Breaking News

Breaking News
Loading...

 

बागडोगरा में नववर्ष के दिन खौफनाक हत्या! पार्टी में विवाद बना मौत की वजह!

बागडोगरा : बागडोगरा के भुट्टाबाड़ी इलाके में बंगाली नववर्ष की सुबह उस वक्त मातम में बदल गई, जब एक युवक की खून से लथपथ लाश बरामद की गई। जब इलाके के कुछ बच्चे फुटबॉल मैदान के पास खेल रहे थे। 

तभी उन्होंने झाड़ियों के पास एक रक्‍तरंजित शव देखा। देखते ही देखते इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही बागडोगरा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। 

मृतक की पहचान 35 वर्षीय विक्रम राय के रूप में हुई है, जो भुट्टाबाड़ी का ही रहने वाला था और कामकाज के सिलसिले में बाहरी राज्य में रहता था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि रविवार रात शराब पार्टी के दौरान किसी बात को 

लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद सिर पर भारी चीज से वार कर युवक की हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्यारे की तलाश में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post