Breaking News

Breaking News
Loading...

 

बागडोगरा प्रमोदनगर में विकास या दिखावा, 4 दिन में ढह गया 3.40 लाख का निर्माण!

बागडोगरा : बागडोगरा के प्रमोदनगर में घटिया निर्माण कार्य का खुलासा! निकासी नाले और स्लैब निर्माण में इस्तेमाल हो रहा है घटिया सामग्री हाथ लगाते ही टूट रहा है कंक्रीट! अपर बागडोगरा ग्राम पंचायत की निधि से 3.40 लाख की लागत से 130 मीटर लंबा निकासी नाला और स्लैब बनाया गया था। 

लेकिन निर्माण के महज चार दिन बाद ही स्लैब में दरारें पड़ने लगीं, जगह-जगह गड्ढे हो गए, जिससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुबह-सुबह स्लैब टूटने से एक बच्चा घायल भी हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार एजेंसी ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है। 

बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने भी इस पर तंज कसते हुए ‘काटमनी’ का मुद्दा उठाया, जबकि तृणमूल के ग्राम प्रधान संजीव सिन्हा ने कहा है कि इंजीनियर से जांच कराई जाएगी, और काम के स्तर के आधार पर ही बिल पास होगा। अब देखने वाली बात ये है कि क्या प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई करेगा या फिर ये मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post