कमलपुर घाट पर आयोजित चैती छठ महापर्व में गुरुवार की शाम श्रद्धालुओं ने संध्या अर्घ्य देकर छठी मईया की आराधना की। "छठी मईया की जय" के जयकारों और भक्तिगीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। व्रतधारी महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी पहुंचीं और डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। उनके साथ परिवारजन भी पूरी श्रद्धा से पूजा-अर्चना में शामिल हुए।
जागृति स्पोर्टिंग क्लब द्वारा घाट की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया। क्लब के सचिव अंबुज कुमार रार ने बताया कि 150 व्रतधारियों ने घाट पर पूजा संपन्न की। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष राकेश दुबे ने बताया कि शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद यह चार दिवसीय महापर्व संपन्न होगा। ब्रतधारियों और दर्शनार्थियों के लिए शर्बत, चाय और खिचड़ी प्रसाद की व्यवस्था की गई है।
क्लब के सदस्य रामाधार ठाकुर, कमलेश दुबे, संतोष यादव, आशीष लाल, दीवाकर अहीर दिनभर सेवा में जुटे रहे। प्रशासन की कड़ी निगरानी में घाटों पर सुरक्षा, सफाई और रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई थी। समाजसेवी आलोक पाल, दिलीप मल्लिका, मनोज ओझा भी श्रद्धालुओं की सेवा में उपस्थित रहे। "उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ पूर्ण होगा श्रद्धा का महापर्व"शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन होगा। भक्तगण छठी मईया से परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें