खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने की मांग को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद ने खोरीबाड़ी थाने में एक ज्ञापन सौंपा।
संगठन की सदस्य बबिता छेत्री ने बताया कि वक्फ बिल को लेकर मुर्शिदाबाद में जिस तरह से हालात तनावपूर्ण हुए हैं। उससे आने वाले दिनों में खोरीबाड़ी और सिलीगुड़ी में भी अस्थिरता फैलने की आशंका है।
इसी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि
आज प्रदेश भर के सभी थानों में इस मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से पहले ही सावधानी बरती जा सके।
Post a Comment