Breaking News

Breaking News
Loading...

 

सीमाओं पर विकास की दस्तक, पानीटंकी में ज़मीन देख गए लैंड पोर्ट के अध्यक्ष!

खोरीबाड़ी : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित पानीटंकी में जल्द ही एक नया स्थलीय बंदरगाह (Land Port) बन सकता है। इसी कड़ी में स्थल बंदरगाह प्राधिकरण के अध्यक्ष जयंता सिंह ने आज संभावित ज़मीन का निरीक्षण किया। 

दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद, वे सीधे खोरीबाड़ी के  पानीटंकी बॉर्डर पहुंचे। वहां भूमि और भूमि राजस्व कार्यालय के अधिकारियों के साथ मिलकर संभावित ज़मीन का जायज़ा लिया गया। 

निरीक्षण के बाद उन्होंने एसएसबी, भूमि विभाग और कस्टम विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। चर्चा के दौरान सीमा व्यापार को लेकर आवश्यक ढाँचागत सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया गया। 

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यदि यहाँ स्थलीय बंदरगाह बनता है तो इससे इंडो-नेपाल सीमा व्यापार को नई रफ्तार मिलेगी। 

ज़रूरी डेटाबेस और रिपोर्ट भी सौंप दिए गए हैं, ताकि प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। अब उम्मीद की जा रही है कि पानीटंकी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय व्यापार का एक अहम केंद्र बनकर उभरेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post